स्वाईन फ्लू मामले
में रेड अलर्ट पर एमपी!
(सुरेंद्र जायस्वाल)
जबलपुर (साई)।
मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्वाइन फ्लू
के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वाइन फ्लू रोग को देखते
हुए जबलपुर संभाग के आयुक्त दीपक खांडेकर ने जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाडा और
नरसिंहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अमले को स्वाइन फ्लू की रोकथाम, उपचार और इससे
निपटने के लिए निरंतर सतर्कता एवं सजगता बरतने के निर्देश दिए हैं।
खांडेकर ने स्वाइन
फ्लू की रोकथाम की समीक्षा बैठक में कहा कि इस रोग से निपटने के लिए निरंतर
सतर्कता एवं सजगता बरतने की जरूरत है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्घ्टर
एस. चौहान ने बताया कि आसपास के जिलों से आए 110 मरीजों में से 28 मरीजों में स्वाइन
फ्लू की पुष्टि हुई है।
संभागायुक्त दीपक
खांडेकर की इन चेतावनियों का संभाग में शामिल नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला, सिवनी, छिंदवाड़ा जिलों में
कोई असर नहीं दिख रहा है। इन जिलों में प्रशासन द्वारा एहतायतन कोई कदम उठाए हों
एसा कुछ भी प्रकाश में नहीं आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें