सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

आमेर-जयगढ़ की ऐतिहासिक सुरंग खुली


आमेर-जयगढ़ की ऐतिहासिक सुरंग खुली

(राहुल अग्रवाल)

जयपुर (साई)। गुलाबी शहर जयपुर के करीब स्थित आमेर के किले की एतिहासिक सुरंग अब पर्यटक देख सकेंगे। खजाने के लिए चर्चा में रहे जयगढ़ दुर्ग से आमेर महल के बीच तत्कालीन जयपुर रियासत के शासकों द्वारा 18वीं शताब्दी में बनवाई गयी संपर्क सुरंग रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दी गई।
राजस्थान की पर्यटन मंत्री बीना काक ने इस सुरंग का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सिटी पैलेस से नाहरगढ़ और आमेर महल आदि अन्य सुरंगों के बारे में भी पता लगाया जायेगा। कहा जाता है कि आमेर महल पर किसी भी प्रकार के आक्रमण की स्थिति में जयपुर राजघराने के लोग इस सुरंग के रास्ते आमेर महल से जयगढ़ दुर्ग में चले जाते थे।
करीब 325 मीटर लंबी सुरंग में पर्यटकों की सुविधा के लिए गणेश पोल से अवानी गेट तक बैटरी चालित गोल्फ कार्ट भी चलाई जायेगी। सुरंग में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: