एयरपोर्ट उड़ाने की
धमकी आई फेसबुक पर
(शैलेन्द्र)
जयपुर (साई)। सोशल
वेबसाइट फेसबुक पर आए एक मेसेज में जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की
धमकी दी गई। इसके मद्देनजर सिक्युरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसीपी योगेश दधीच
के मुताबिक, सांगानेर
हवाई अड्डे की सुरक्षा कर रही सीआईएसएफ ने रविवार को फेसबुक पर आए एक मेसेज की
जानकारी दी जिसमें सांगानेर एयरपोर्ट को सोमवार को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
उन्होंने बताया कि
सूचना के बाद सांगानेर हवाई अड्डे के आस-पास एहतियात के तौर पर सुरक्षा प्रबंध
कडे़ कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह संदेश राजस्थान के चुरू जिले के किसी
इलाके से किसी महिला ने अपलोड किया है। अभी इस महिला की पहचान नहीं उजागर की गई
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें