सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

मरीज को अस्पताल से निकालने का आरोप


मरीज को अस्पताल से निकालने का आरोप

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेता शेख शकील ने आंबेडकर अस्पताल प्रबंधन पर गरीब मरीज को अस्पताल से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को ओमप्रकाश यादव नामक युवक को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था। रविवार को जब पतासाजी की गई तो युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला। खोजबीन करने पर युवक पार्किंग स्थल के पास मिला।
श्री शकील के अनुसार युवक ने उसे वार्ड ब्वाय द्वारा अस्पताल से बाहर लाने की जानकारी दी है। इस संबंध में अस्पताल के सीएमओ से भी चर्चा की गई। उन्होंने दोषी वार्ड ब्वाय पर कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: