सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

किंगफिशर में हड़ताल!


किंगफिशर में हड़ताल!

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। किंगफिशर एयरलाइंस के मुसाफिर एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं. पिछले सात महीने से वेतन नहीं मिलने पर किंगफिशर एयरलाइंस के इंजीनियरों का एक समूह रविवार शाम से हड़ताल पर चला गया है, जिससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
हड़ताल के कारण कुछ उड़ानों में देर हुई है. दिल्ली और मुंबई की काफी उड़ाने रद्द करनी पड़ी है। कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक विमान नहीं उड़ेगा. फिलहाल प्रबंधक रैंक के इंजीनियरों से सेवाएं ली जा रही हैं। बेहाल मुसाफिरों का कहना है कि उन्हें फ्लाइट कैंसिल की सूचना नहीं दी गई।
इतना ही नहीं यात्रियों के लिए ना ही दूसरे विमान में उनके लिए कोई व्यवस्था की गई. वहीं दूसरी तरफ किंगफिशऱ के सूत्रों ने बताया कि मुसाफिरों को जल्द ही उनका पैसा लौटा दिया जाएगा। डीजीसीए के नियमों के मुताबिक इंजीनयिर द्वारा प्रमाणित नहीं होने पर विमान उड़ान नहीं भर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: