सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

डीजी के लिए रामनिवास का नाम तय


डीजी के लिए रामनिवास का नाम तय

(एन.के.श्रीवास्तव)

रायपुर (साई)। आईपीएस अफसर एडीजी नक्सल ऑपरेशन रामनिवास को स्पेशल डीजी बनाने का आदेश गृह विभाग ने शनिवार को जारी कर दिया। कैबिनेट ने हाल ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही सरकार ने अगले डीजीपी के रूप में रामनिवास की ताजपोशी का रास्ता साफ कर दिया है। वर्तमान डीजीपी अनिल नवानी नवंबर में रिटायर हो रहे हैं।
नवानी के रिटायर होने पर वरिष्ठता के नाते डीजी होमगार्ड एसके पासवान का नंबर डीजीपी के रूप में आएगा। लेकिन उनको भी रिटायर होने में केवल चार महीने शेष बचेंगे इसलिए राज्य सरकार इतने कम समय के लिए पासवान को डीजीपी की जिम्मेदारी देगी इसकी संभावना कम ही नजर आती है। इस कारण प्रशासनिक हलकों में रामनिवास को अगले डीजीपी के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्य सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई 17 सितंबर को डीपीसी की बैठक में रामनिवास की पदोन्नति को मंजूरी दी गई थी। केंद्र सरकार ने उन्हें सशर्त स्पेशल डीजी बनाने राज्य सरकार के प्रस्ताव को मान लिया था। रामनिवास 1982 बैच के आईपीएस हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: