जम्मू काश्मीर के
युवाओं को नौकरी देगा केंद्र
(विक्की आनंद)
मोहाली (साई)।
केन्द्र सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान जम्मू-कश्मीर के लगभग सात हजार युवाओं को
नौकरियां देगी। यह कार्य पिछले वर्ष दिसम्बर में शुरू की गई रोजगार से जुड़ी कौशल
विकास परियोजना ‘हिमायत‘ के अंतर्गत किया
जाएगा। यह जानकारी केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कल चंडीगढ़ के पास
मोहाली में जम्मू-कश्मीर के युवाओं को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि
पिछले वर्ष दिसम्बर में इस कार्यक्रम के शुरू होने के बाद से एक हजार सात सौ
युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं। इनमें से १३४ को चंडीगढ़ में और अन्य को
लुधियाना, दिल्ली तथा
गुड़गांव की कम्पनियों में नौकरियां मिली हैं। कुछ युवाओं को जम्मू-कश्मीर में भी
नौकरियां दी गई हैं। इस महीने लगभग दो हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए
जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें