सोमवार, 6 अगस्त 2012

संपत्ति सार्वजनिक करने से कतरा रहे आईएएस


संपत्ति सार्वजनिक करने से कतरा रहे आईएएस

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। देश के असली नीति निर्धारक माने जाते हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा के आला अफसरान। और देश में एक सैकड़ा से अधिक ऐसे आईएएस अफसर हैं जिन्हें अपनी संपत्ति के बारे में ब्यौरा देने में या तो डर है या या फिर उन्हें निर्देशों का अमल करने की फिक्र नहीं है। इन अफसरों में सबसे अधिक तादाद देश के हृदय प्रदेश के अधिकारियों की है।
कार्मिक मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अभी, ऐसे 127 आईएएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। कार्रवाई किस स्तर की होगी इस पर अगले हफ्ते निर्णय हो जाएगा। डीओपीटी के अनुसार इसके तहत उनका इंक्रीमेंट और नियुक्ति तक रोकी जा सकती है। विभाग के अनुसार इस साल अब तक इन अधिकारियों को सात पत्र लिखा जा चुका है लेकिन किसी अधिकारी ने जवाब देने की पहल नहीं की।
सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिन 127 आईएएस अधिकारियांे ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है उनमंे 32 मध्य प्रदेश कैडर, 16 उत्तर प्रदेश, 14 पंजाब तथा 12 ओडिशा कैडर के हैं। देश मेंआईएएस के कुल 6154 पद हैं। इनमंे से 4377 अधिकारी कार्यरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: