सोमवार, 6 अगस्त 2012

नेताओं पर लगाम लगाएं सोनिया: रामदेव


नेताओं पर लगाम लगाएं सोनिया: रामदेव

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। तीन दिनों के आत्मावलोकन के साथ अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरु करने की तैयार करने वाले योगगुरु रामदेव ने आज कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से पार्टी के उन नेताओं को काबू में रखने को कहा जो हद पार कर उन पर (रामदेव पर) आरोप लगाते हैं।
योगगुरु ने उनके विरोध प्रदर्शन को नुकसान पहुंचाने की साजिश के प्रति आगाह भी किया। उन्होंने कहा कि वह गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मस्थान जा रहे हैं जहां वह अगले तीन दिनों तक आत्ममंथन करेंगे। रामदेव ने अपने बयान में कहा, ‘‘नौ अगस्त से शुरु होने वाले विरोध प्रदर्शन से भयभीत होकर कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जो मर्यादा की हदों को पार करने वाले हैं। मैं सोनिया गांधी से उन्हें काबू में करने का आग्रह करता हूं।’’ गौरतलब है कि रामदेव रामलीला मैदान में विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने की मांग के समर्थन में आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि जब पूरा देश गंभीर स्थिति से गुजर रहा है तब उनके संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने के लिये उन लोगों को किसी साजिश में शामिल नहीं होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: