लुभा रही है लाड़ली
लक्ष्मी योजना
(सुनील सोनी)
पणजिम (साई)। गोवा
सरकार के प्रमुख कार्यक्रम लाडली लक्ष्मी योजना से प्रति वर्ष नौ हजार से भी अधिक
लड़कियों को लाभ पहुंचने की संभावना है। राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में इस
योजना के लिए डेढ़ अरब रुपये का प्रावधान किया है। इस योजना के अच्छे प्रतिसाद
सामने आ रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि
गोवा सरकार ने पिछले महीने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के
अंतर्गत राज्य सरकार एक लाख रूपए की राशि उस लड़की के बैंक खाते में जमा कराएगी और
शादी के समय ये राशि ब्याज के हिसाब से दिया जाना सुनिश्चित करेगी। ये १८ से ४०
वर्ष के बीच के महिलाओं पर लागू होगी। राज्य सरकार का अनुमान है कि इस योजना के
अंतर्गत राज्य में होने वाले १० हजार विवाहों में से लगभग साढ़े नौ हजार को इसका
लाभ मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें