गुजरात पर हो सकता
है आतंकवादी हमला
(जलपन पटेल)
अहमदाबा (साई)।
इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से राज्य में आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर आगाह
किए जाने के बाद गुजरात में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में हाई अलर्ट 15
अगस्त तक रहेगा।
उधर, आईबी के इनपुट और
त्योहारों के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है। मुख्य
प्रतिष्ठानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्य में आने और उससे बाहर जाने वाले
रास्तों पर गाड़ियों की चेकिंग तेज कर दी गई है। सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
गुजरात आतंकवादियों की हिट लिस्ट में है। जुलाई 2008 में अहमदाबाद में हुए
सिलसिलेवार बम धमाकों में 56 लोग मारे गए थे जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें