हृदय प्रदेश की
राजधानी तरबतर
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)।
राजधानी में रविवार को अच्छी बारिश हुई। दिनभर रुक-रुककर होने वाली बारिश ने शाम
सात बजे के बाद शहर को तरबतर कर दिया। रविवार साढ़े पांच बजे तक 1.73 सेमी बारिश
दर्ज की गई। वैसे बीते 24 घंटे में 2।7 सेमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से
बैरागढ़ के कुछ घरों में पानी भर गया। कई जगह जाम की स्थिति रही।
मौसम विभाग के
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अगले 24 घंटे में शहर में तेज
बारिश के आसार हैं। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी बादल झूमकर बरस सकते हैं।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अब तक शहर में
47.78 सेमी बारिश हुई है। वैसे अब तक 59.31 सेमी बारिश होनी चाहिए थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें