बुधवार, 3 अप्रैल 2013

11 को आगरा में होगी साई भजनों की गूंज


11 को आगरा में होगी साई भजनों की गूंज

(आई.डी.श्रीवास्तव)

आगरा (साई)। आगरा के सूरसदन में 11 अप्रैल को साई भजनों की बयार बहेगी। वेव्स मीडिया एंड इन्फोटेन्मेंट द्वारा एक शाम साई दरबार के नाम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
शनिवार को सत्कार रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में लायंस क्लब के मंडलाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि शिरडी के बाबा के जीवन पर आधारित भजनों का रस बिखेरने के लिए प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी द बैंड को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि शंकर साहनी के अलावा इंडियन आइडल और सुरक्षेत्र फेम अक्षिमा साई भजनों की प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा गजल गायक सुधीर नारायन, दुष्यंत प्रताप सिंह, राशि गोयल और जागृति कोहली भी भजन की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में प्रवेश निश्शुल्क रखा गया है। दीक्षा हाउसिंग के एमडी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शाम सात बजे से देर रात तक भजनों का सिलसिला चलता रहेगा। पत्रकार वार्ता में आरएस हाउसिंग एंड डेवलपर्स के निदेशक आलोक सिंह, नालंदा बिल्डर्स के निदेशक डॉ। शरद भदौरिया, वेव्स मीडिया एंड इंफोटेनमेंट के मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: