हरियाणा की हुड्डा सरकार का पुतला फूंक कर
विरोध जताया
(राजकुमार अग्रवाल)
कैथल (साई)। राज्य में बढ़ी हुई बिजली दरों
को लेकर लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। जिसमें हरियाणा भाजपा एवं हजकां की जिला
इकाई ने विरोध स्वरूप हरियाणा की हुड्डा सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
सैकड़ों की संख्या में लोगों का हजूम स्थानीय जवाहर पार्क में राज्य सरकार द्वारा
बढ़ाई गई बिजली दरों के विरोध में इक-ा होकर एक जलूस की शक्ल में पेहवा चौंक पर
पहुंचा, जहां पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर
नारेबाजी की और हुड्डा सरकार का पुलता फूंक कर लोगों को जागरूकता की तरफ ले जाने
का प्रयास किया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजपाल तंवर व हजकां के
जिलाध्यक्ष नरेश ढांडा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने अपना विरोध जताया। दोनो
नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आह्ववान किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार आम जनता के
हितों से खिलवाड़ करने पर तुली हुई है। साथ ही किसानों को भी तबाह करने पर तुली हुई
है, क्योंकि समय बेसमय हुड्डा सरकार ने बिजली
की दरों में जबरदस्त बढौतरी कर आम जन की कमर तोड़ कर रख दी है। राज्य में बिजली की
दर बढ़ाए जाने से आम जनता को जो खामियाजा भुगतना पड़ेगा, उसकी भरपाई आखिर कौन करेगा? डीजल व पेट्रोल तरह बिजली की दरों में
बढौतरी भी महंगाई बढ़ाएगी। क्योंकि बिजली का प्रयोग घरेलू ही नहीं उद्योगिक कार्यों
में भी होता है। दोनो पार्टियों के नेताओं ने राज्य सरकार से बिजली दरों की बढौतरी
को वापिस लेने की मांग करते हुए चेताया और कहा कि राज्य की जनता अब जाग चुकी है।
हुड्डा सरकार को संभल जाना चाहिए। इस अवसर पर सतीश सिरटा, विरेंद्र छौत, सुरेश क्योड़क, पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक बनारसी दास, कृष्ण ढांड़, सतपाल बरसाना, ऋषिपाल क्योड़क, रोहताश राणा, सुभाष हजवाना, रमेश गोपेरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता
उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें