सीईओ ने किया जलकुँआ में हो रहे कार्यो का
निरीक्षण
(ब्यूरो कार्यालय)
खण्डवा (साई)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा गत् दिवस पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम
पंचायत जलकुँआ का भ्रमण कर वहाँ हो रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया।
सीईओ पिथौड़े द्वारा पंधाना में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना अंतर्गत बनने
वाले पशु शेड़, मर्यादा अभियान अंतर्गत बन रहे शौचालयों
एवं अन्य विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि पंधाना में
एसजीएसवायएस योजना अंतर्गत 13 स्वसहायता समूहों का महासंघ गठित कर पशु पालन हेतु विभिन्न सुविधायें
उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के अंतर्गत पशुओं हेतु शेड का निर्माण करवाया गया है।
उक्त शेड में पशुआंे को बाधने हेतु खूंटो की व्यवस्था नहीं होने व शेड में टीन की
फिटिंग सही नही होने के कारण जिला पंचायत सीईओ द्वारा संबंधित उपयंत्रि को कार्य
में सुधार करने के निर्देश दिये गये।
जलकुँआ में मार्यादा अभियान अंतर्गत बनाए
जा रहे शौचालयों का निरीक्षण भी सीईओ पिथौड़े द्वारा किया गया व शौचालय निर्माण से
संतुष्टि जाहिर करते हुए एक माह में सम्पूर्ण शौचालयों का निर्माण करने के निर्देश
ग्राम पंचायत सचिव व उपयंत्रि को दिये गये। साथ ही कार्य स्थल पर उपस्थित मजदूरों
से चर्चा कर मजदूरी भुगतान की जानकारी ली गई। पंचायत में ठोस अपशिष्ट के निपटान का
उचित प्रबंधन करने के निर्देश भी सीईओ द्वारा दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें