बुधवार, 3 अप्रैल 2013

आटोरिक्शा हादसा: मुख्यमंत्री पहुंचे शोक-संतप्त परिवार के बीच


आटोरिक्शा हादसा: मुख्यमंत्री पहुंचे शोक-संतप्त परिवार के बीच

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। मुख्यमंत्री डॉ। रमनसिंह आज शाम राजनांदगांव प्रवास के दौरान केशनगर कंचनबाग में स्वर्गीय योगेश भोईर के घर सांत्वना देने पहुंचे। ज्ञातव्य है कि दो दिन पहले वहां शिवनाथ नदी के पुराने पुल से आटोरिक्शा गिर जाने की घटना में योगेश भोईर सहित उनकी धर्म पत्नी श्रीमती वसुंधरा और सात वर्षीय बेटी तनिष्का तथा एक अन्य की मृत्यु हो गई थी। डॉ। रमन सिंह ने कहा कि वास्तव में यह एक अत्यंत दर्दनाक और हृदय विदारक दुर्घटना थी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत योगेश भोईर की नन्ही बेटियों कु। दर्शना और सपना को डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर संवेदना प्रकट की। डॉ। सिंह ने कहा कि कि दर्शना और सपना के नाम से सहायता राशि को फिक्स डिपाजिट कराया जाए, ताकि यह राशि भविष्य में उनकी पढ़ाई आदि के लिए काम आ सके। उन्होंने कहा कि दर्शना और सपना की देखभाल करने के लिए उनके चाचा जो पटवारी है, उनका स्थानांतरण राजनांदगांव कराया जाएगा, ताकि इन बच्चियों की परवरिश हो सके। मुख्यमंत्री डॉ। सिंह ने मोहरा में शिवनाथ नदी में हुई इस दुर्घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष लीलाराम भोजवानी, पाठयपुस्तक निगम के अध्यक्ष अशोक शर्मा, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, राजगामी संपदा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जिला पंचायत के अध्यक्ष दिनेश गांधी, महापौर नरेश डाकलिया, राज्य महिला आयोग के सदस्य डॉ। रेखा मेश्राम, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत वर्मा, सहित कलेक्टर अशोक अग्रवाल और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: