हिम्मतवाला ने हारी
हिम्मत
(अतुल खरे)
मुंबई (साई)। साजिद
खान के निर्देशन में बनी फिल्म हिम्मतवाला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने
वीकेंड पर 31 करोड़ का
कारोबार किया है। पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ का शुरुआती बिजनेस किया है।
फिल्म को लेकर
साजिद खान आश्वस्त थे कि उनकी पिछली तीनों फिल्म हे बेबी, हाउसफुल और हाउसफुल
2 के जैसी
ही हिम्मतवाला भी सुपरहिट होगी। अजय देवगन और तमन्ना भाटिया स्टारर यह फिल्म 1983 में
जितेंद्र-श्रीदेवी के अभिनय से सजी फिल्म हिम्मतवाला की रिमेक है। साजिद ने कहा था
कि फिल्म के सारे शो हाउसफुल हो जाएंगे। पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें