बुधवार, 3 अप्रैल 2013

जारी रहेगी ब्याज दरों में कटौती


जारी रहेगी ब्याज दरों में कटौती

(टी.विश्वनाथन)

टोक्यो (साई)। वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में और कटौती किये जाने का समर्थन किया है। जापान के तोक्यो में एक निजी टेलीविजन चैनल के साथ भेंट में उन्होंने कहा कि सरकार ब्याज दर में कमी का अनुरोध रिजर्व बैंक से करती रहेगी। रिजर्व बैंक अगले महीने की तीन तारीख को वर्ष-२०१३-१४ के लिए मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। चिदम्बरम ने कहा कि मुद्रास्फीति की प्रमुख दर में कमी आई है और आठ प्रतिशत विकास दर हासिल करने की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है।
श्री चिदम्बरम ने कहा कि भारत में आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि की क्षमता है और देश अगले बीस-पच्चीस वर्ष तक यही दर रख सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले दो वर्षों के दौरान उद्योग जगत की चिंताएं दूर करने के उपाय किए हैं और भारत को विदेशी निवेश का अधिक आकर्षक लक्ष्य बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीमा, बैंकिंग और प्रबंधन कंपनियों ने भारत में निवेश करने में रूचि दिखाई है और सरकार इसका स्वागत करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: