मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: जिले में 6 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित
(अजय दीक्षित)
खंडवा (साई) - मध्यप्रदेश की सामाजिक
सरोकारों वाली मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से खंडवा जिले में 6 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुये हैं।
बेटी की शादी की चिंता से पिता के माथे पर चिंता की लकीरें कम हुई हैं। इस योजना
के तहत् गरीब जरूरतमंद निराश्रित, निर्धन परिवार की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को कन्यादान योजना का
लाभ दिया जा रहा है। प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय संयुक्त कलेक्टर सुरेश वर्मा
ने बताया है कि जिले में योजना प्रारंभ से 31 जनवरी,
2013
तक विवाह योग्य 3028 कन्याओं का मुख्यमंत्री कन्यादान
योजनांतर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये गये हैं।
मध्यप्रदेश शासन के एक अन्य महत्वपूर्ण
स्पर्श अभियान के अंतर्गत खंडवा जिले की 7 जनपद पंचायत एवं नगर निगम तथा नगर पंचायतों में माह अक्टूबर 2012 से नवम्बर 2012 तक कुल 320 विकलांग व्यक्तियों के परीक्षण किये गये।
निःशुल्क पोलियो ऑपरेशन शिविर आयोजित कर कुल 67 निःशक्त व्यक्त्यिों के 93 सफल ऑपरेशन करेक्टिव सर्जरी के माध्यम से
किये गये हैं। हितग्राहियों को उपकरण स्वरूप सर्जिकल जूते, जयपुर पैर, स्पीट तथा कैलिपर्स प्रदाय किये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें