बुधवार, 3 अप्रैल 2013

सिवनी : लोकार्पण और भूमिपूजन की सूची तो जारी करो पीआरओ साहब!


लोकार्पण और भूमिपूजन की सूची तो जारी करो पीआरओ साहब!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। शासन, प्रशासन और प्रेस के बीच सेतू का काम करने वाले जिला जनसंपर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व और जाने के पश्चात लंबी चौड़ी विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 47.94 करोड़ के 40 निर्माण कार्याे का लोकार्पण एवं 13.55 करोड़ की लागत के 02 निर्माण कार्याे का भूमिपूजन भी किया, परंतु श्री सिरसाम ने आज तक मीडिया के माध्यम से यह बताने की जहमत नहीं उठाई कि कौन- कौन से निर्माण कार्याे का लोकार्पण किया और कौन- कौन से कार्याे का भूमिपूजन जबकि हमारे प्रबुद्ध पाठक हमसे यह पूछ रहे हैं कि यदि मुख्यमंत्री जी ने कोई लोकार्पण किया तो कम से कम उनकी सूची तो जारी करो, परंतु हम अपने सम्मानीय पाठको को क्या बतायें कि जिस तरह वह अधिकार से हमसे यह पूछ लेते हैं कि हम यह बता दे कि मुख्यमंत्री जी ने कौन- कौन से कार्याे का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। यह बात अधिकारी- मीडियाकर्मी जिला जनसंपर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम से नहीं पूछ सकते क्योंकि वह साहब है और यदि किसी ने इस तरह के कोई सवाल श्री सिरसाम से पूछा तो वह पीआरओ के माध्यम से जारी होने वाले विज्ञापन रोक देते हैं, लेकिन प्रबुद्ध पाठकों के लोकप्रिय समाचार पत्र के लिए पीआरओ साहब के विज्ञापन के से ज्यादा प्रबुद्ध पाठकों का सहयोग और आर्शीवाद मायने रखता है, इसलिए हम अखबार के जरिये जिला प्रशासन से यह तो पूछ ही सकते हैं कि वह मुख्यमंत्री द्वारा किये गये लोकार्पण और भूमिपूजन की जानकारी देने में परहेज क्यों कर रहे हैं?

कोई टिप्पणी नहीं: