मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012

रोजगार के लिए केंद्र संजीदा: सिब्बल


रोजगार के लिए केंद्र संजीदा: सिब्बल

(प्रियंका)

नई दिल्ली (साई)। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यू पी ए की सरकार देश के तेजी से और व्यापक आर्थिक विकास के लिए आम आदमी के वास्ते बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने को वचनबद्ध है। कल नई दिल्ली में आर्थिक संपादकों के सम्मेलन में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि यू पी ए सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सूचना टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के महत्व पर भी जोर दे रही है, जिससे सार्वजनिक सेवाएं ज्यादा तेजी से और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि सार्वजनिक सेवा पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से उपलब्ध होगी। वास्तव में फाइबर ऑप्टिकल नेटवर्क के जरिए ये भ्रष्टाचार से निपटने का एक तरीका है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सार्वजनिक सेवा दी गई है। श्री सिब्बल ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण की राष्ट्रीय नीति का उद्देश्य भारत को इलेक्ट्रोनिक प्रणाली का डिजाइन तैयार करने और उसके निर्माण का वैश्विक केन्द्र बनाना है। उन्होंने कहा कि अकेले इस क्षेत्र से २०२० तक दो करोड़ ८० लाख नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी और चार सौ अरब डॉलर का कारोबार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: