मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

नहीं रही सबसे उमर दराज महिला


नहीं रही सबसे उमर दराज महिला

(यशवंत)

वाशिंग्टन डीसी (साई)। दुनिया की सबसे उमर दराज महिला अब हमारे बीच नहीं रही। दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मानी जाने वाली जॉर्जिया की महिला का 132 साल की उम्र में निधन हो गया. जॉर्जिया के सचिनो गांव की रहने वाली एंतिसा खविचावा ने दोनों विश्व युद्ध और रुस की क्रांति देखी है.
एंतिसा के पास सोवियत का दस्तावेज था जिसमें लिखा था कि उनकी जन्म आठ जुलाई 1880 में हुआ लेकिन उनके उम्र को लेकर हमेश विवाद रहा और उसे कभी साबित नहीं किया जा सका. एक स्थानीय समाचार पत्र की खबर के अनुसार, वह अपने 42 वर्षीय पोते के साथ रहती थीं.
उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में चाय की पत्तियों चुनने और मक्के दाने छांटने के अपने काम से अवकाश ग्रहण कर लिया था. उनके परिवार में उनके बाद की चार पीढियों के बच्चे रह रहे थे. एंतिसा अपने अच्छे स्वास्थ्य का श्रेय स्थानीय ब्रांडी को देती थीं. वह रोज थोडी ब्रांडी पीती थीं.

कोई टिप्पणी नहीं: