मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता खत्म करने को दिया ज्ञापन


फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता खत्म करने को दिया ज्ञापन

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। मैडिकल स्टोरों पर फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर जिला कैमिस्ट ऐसासिएषन के पदाधिकारियों ने डीएम को डज्ञापन दिया। इसमें मांग की गई है कि अंग्रेजी काले कानून को समाप्त किया जाये। ज्ञापन में कहा गया कि कैमिस्ट शाप पर फार्मेसिस्ट की  जरूरत उस समय थी जब हकीम नुस्खे लिखकर देते थे और उन दवाओं को मिक्चर बनाकर दिया जाता था।
1964 में यह कानून खत्म कर दिया गया था। अब दवा की दुकानों पर सीधे दवाई दी जाती है। ऐसे में अब फार्मेसिस्टों की आवष्यकता नहीं है। उनकी मांग थी कि पांच वर्ष से अधिक समय से चल रहे मैडिकल स्टोरों पर कोई अनिवार्यता पूरी तरह समाप्त होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र चौधरी,  प्रमोद मित्तल, दीपक अग्रवाल, सतपाल सिंह, श्रीमोहन तायल, रवि चौधरी, आषीष अग्रवाल व अजय कुमार आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: