एसएसपी ने किया नई
मंडी थाने का मुआयना
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
एसएसपी डा। बीबी सिंह ने थाना नई मंडी का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों की
कार्यप्रणाली को परखा। एसएसपी ने पत्रावलियों, लम्बित विवेचनाओं
पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मियों को जमकर हड़काया। एसएसपी ने मालखाने में रखे हथियारों का भी
निरीक्षण किया।
सुबह एसएसपी ने
जनपद के नई मंडी थाने पहुंचकर सबसे पहले मालखाने में रखे सामान को देखा। बाद में
उन्होंने कार्यालय में फाइलों का अवलोकन किया। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को बताया कि उन्होंने थाने में तैनात दरोगाओं व पुलिसकर्मियों से कहा कि वे
अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी रखें तथा क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों की
गतिविधियों की सूचना एकत्र कर अपने अधिकारियों को अवगत कराते रहें। एसएसपी ने कहा
कि अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही में कोताही न बरती जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें