मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

ईदगाह के पास चला महाबली


ईदगाह के पास चला महाबली

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। नगर में चल रहे अतिक्रमण अभियान के तहत ईदगाह व चालीस फुटा रोड पर महाबली ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। सरकारी जमीन व नालों पर अतिक्रमण  करने वाले दुकानदारों का चालान भी काटा गया। नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ ईदगाह पहुंचे और अवैध अतिक्रमण को हटवाया।
भारी पुलिस बल देखकर ज्यादातर दुकानदारों ने खुद ही अपने हाथा में हथौड़ा संभाल लिया और अवैध अतिक्रमण हटाया। सड़क के किनारे व नाले के ऊपर किये गये  अतिक्रमण को बुलडोजर ने ध्वस्त किया। नगर मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किय तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान में अवैध अतिक्रमण तो हटाया रहा है लेकिन उससे पूरा शहर कूडे के ढेर में तब्दील हो गया है। नगरपालिका की टीम अभी तक उस मलबे को उठवा रही है जिससे नागरिकों को आने जाने में बेहद परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: