मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

सेक्स रैकट से तीन बालाएं छुडाई गईं


सेक्स रैकट से तीन बालाएं छुडाई गईं

(पुष्पेंद्र)

छतरपुर (साई)। कामोत्तेजक मूर्तियों के लिए सुप्रसिद्ध मध्य प्रदेश के खजुराहो को अपने दामन में समेटने वाले छतरपुर जिले में सेक्स रैकट का भांडाफोड हुआ है। छतरपुर पुलिस ने नगर की विश्वनाथ कालोनी में एक निवास पर छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड कर तीन लडकियों को मुक्त कराया है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि देह व्यापार में लिप्त एक लडकी ने ही पुलिस में शिकायत की थी, कि मकान मालकिन संतोष तिवारी कुछ साल पहले उसको घर में खाना बनवाने के नाम पर पन्ना से लाई थी और उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया था।
पुलिस ने कल जब उक्त मकान पर छापा मारा तो संतोष तिवारी के अलावा वहां मौजूद तीन अन्य लडकियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों लडकियों को महिला आश्रम में तथा संतोष तिवारी को जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: