देह व्यापार मे
लिप्त बंग्लादेशी बालाएं धरी गईं
(राजीव सक्सेना)
ग्वलियर (साई)।
ग्वालियर पुलिस ने यहां मुरार इलाके की एक आलीशान कालोनी के एक मकान पर छापा मारकर
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये दो बांगलादेशी लड़कियां एवं तीन स्थानीय युवकों
को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि यह
कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायत पर की गई है। बांगलादेशी लड़कियां मुरार के रेवर
व्यू कालोनी में एक मकान किराए पर लेकर रह रही थीं और देह व्यापार का धंधा चला रही
थीं।
सूत्रांे ने बताया
कि यह मकान प्रापर्टी डीलर अशोक शर्मा नामक व्यक्ति का है, जिस उसने इन
लड़कियों को किराए पर दिया था। अशोक भी निकट ही एक दूसरे मकान में रहता है। पुलिस
उससे भी पूछताछ करेगी। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक उनके ग्राहक थे और
उनमें से एक युवक सेना का जवान है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस
ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें