मंहगी गैस ने
बिगाड़ा मिड डे मील का स्वाद!
(नीलिमा सिंह)
पटना (साई)। गैस
सिलेंडर के बढे दाम से स्कूलों में बच्चों की मिड डे मील योजना पर भी संकट का बादल
मंडरा रहा है. इस योजना को चलाने वाले गांव के ग्राम प्रधानों का कहना है कि जो
बजट हम लोगों को मिड डे मील के लिये मिलता है उसमें हम इतने मंहगे गैस सिलेंडर
खरीदकर बच्चों को खाना खिला पाने में असमर्थ है.
ग्राम प्रधानों ने
जिलाधिकारी (डीएम) को दिये गये पत्र में कहा है कि प्रशासन स्कूलों में बनने वाले
मध्याह्न भोजन के लिये सब्सिडी वाले सिलेंडर उपलब्ध कराय वरना 15 अक्तूबर के बाद
जिले के सभी ग्राम प्रधान अपने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील बनवाना बंद कर देंगे
क्योंकि इतने कम बजट में हम 1100 से अधिक रुपये का गैस सिलेंडर नही खरीद
सकते है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें