बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

16 को चिकित्सक करेंगे हड़ताल


16 को चिकित्सक करेंगे हड़ताल

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश सरकारी चिकित्सक और मुख्य सचिव आर. परशुराम से हुई चर्चा विफल रही है। मुख्य सचिव के समझाने के बाद भी सरकारी चिकित्सक अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर 16 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर जाने के अपने फैसले पर कायम हैं।
राज्य के सरकार चिकित्सक पिछले काफी अरसे से चार सूत्री मांगों पूरी करने की मांग करते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व में उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया था, उसके बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हो पाई हैं।
इसके लिए जलसंसाधन मंत्री जयंत मलैया की अध्यक्षता मे एक समिति भी बनाई गई है। ललित श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को चिकित्सकों का एक दल मुख्य सचिव परशुराम से मिला, मगर बात नहीं बनी। मुख्य सचिव ने चिकित्सकों से अवकाश पर न जाने का आग्रह किया, मगर मांग पर कोई चर्चा नहीं की। इससे चिकित्सक नाराज हैं ओर उन्होंने अवकाश पर जाने के निर्णय पर कायम रहने का फैसला लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: