बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

चिदम्बरम पहुंचे जापान


चिदम्बरम पहुंचे जापान

(टी.विश्वनाथन)

टोकियो (साई)। वित्त मंत्री पी चिदम्बरम, विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों में शामिल होने के लिए जापान पहुंच गए हैं। तोक्यो में अपने प्रवास के दौरान वे ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों तथा जी-२४ देशों के मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे बंगलादेश, कनाडा, ईरान, आस्ट्रेलिया, भूटान, ब्रिटेन और मैक्सिको के वित्त मंत्रियों तथा श्रीलंका के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा सहयोग के वरिष्ठ मंत्री से भी मिलेंगे।
वे विश्व बैंक के अध्यक्ष और जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के अध्यक्ष से मिलेंगे और पूर्वी एशिया के वित्त मंत्रियों की दूसरी अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लेंगे। जापान रवाना होने से पहले श्री चिदंबरम ने कहा कि हम यूरो जोन की स्थिति के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
चिदम्बरम ने कहा कि टोकियो में होने वाली बैठक के दौरान हम ये जानना चाहेंगे कि यूरो जोन देश के मंत्री क्या कर रहे हैं और किस तरह से इस समस्या को सुलझाएंगे और जितनी जल्दी इस संकट का समाधान मिलेगा हमें यूरोप में विकास दिखेगा और इससे सभी उभरते हुए बाजारों को फायदा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: