बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

डीएम साहब का काफिला दलालों की भीड़ में फंसा


डीएम साहब का काफिला दलालों की भीड़ में फंसा

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। मंगलवार की सुबह जब डीएम सुरेन्द्र सिंह अपने निवास से कार्यालय आ रहे थे तो मेरठ रोड पर एआरटीओ कार्यालय के बाहर सैंकड़ों दलालों का जमावड़ा था और सैंकड़ों वाहन सड़कों पर खड़े थे जिससे वहां जाम की स्थिति थी। इसी जाम में डीएम साहब का काफिला भी फंस गया। गुस्साए डीएम ने साथ चल रही पुलिस एस्कोर्ट के सिपाहियों से दलालों की खबर लेने को कहा। सिपाहियों ने एआरटीओ कार्यालय पर बैठे दलालों पर जमकर लाठियां भांजी तभी जाम खुल सका। डीएम से एआरटीओ से अपने कार्यालय से बाहर जमावड़ा लगाने वाले दलालों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेष दिये।

कोई टिप्पणी नहीं: