बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

खूनी सडक ने लील ली एक ओर जिंदगी


खूनी सडक ने लील ली एक ओर जिंदगी

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। जनपद की खूनी सडके लोगों के खून से अपनी प्यास बुझाने में लगी है लेकिन खूनी सडकों की प्यास है कि बुझने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते खूनी सडक ने अपनी प्यास बुझाने के लिए मंगलवार को हाइवे पर तेजी से जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना छपार क्षेत्र के ग्राम बिजोपुरा निवासी 35 वर्षीय बबलू पुत्र सतपाल सिंह काफी समय से थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी में रह रहा था। देर रात वह बाइक पर सवार होकर जनकपुरी से अपने गांव जा रहा था। देर रात वह बाइक पर सवार होकर जनकपुरी से अपने गांव जा रहा था जब वह हाइवे पर बिकानो रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा तभी तेज रफ्तार से आते ट्रक ने बाइक में जबरदस्त रूप से टक्कर मार दी जिससे बबलू सड़क पर काफी दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर छपार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव परीक्षण हेतु भिजवा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: