बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

बाजार में जल्द आएगा 375 सीसी का पल्सर


बाजार में जल्द आएगा 375 सीसी का पल्सर

(विनोद मणि गौतम)

नई दिल्ली (साई)। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर हैवी बाइक पेश करने जा रही है. कंपनी जल्द ही अपने पसंदीदा मॉडल पल्सरके नए मॉडल को पेश करने वाली है. पल्सर का यह नया मॉडल 375 सीसी का होगा. कंपनी ने पल्सर के नये मॉडल के प्रोजेक्घ्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने पल्घ्सर को 200 सीसी की क्षमता के साथ बाजार में पेश किया है. इस बाइक में कंपनी ने अपने सहयोगी केटीएम की तकनीक का भी यूज किया है. बजाज पल्घ्सर 200 एनएस को भारतीय सड़कों पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पल्सर के नए मॉडल के बारें में बात करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने बताया कि हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट टीम ने इस समय पल्सर के नए मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है. हमें उम्घ्मीद है कि जल्घ्द ही यह प्रोजेक्घ्ट पूरा हो जाएगा और पल्घ्सर का यह नया मॉडल सड़कों पर होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: