पदमेश म्यूजिक के
साथ होगा भरवेली सार्वजनिक दुर्गा उत्सव का शुभारंभ
(शोर्य देशमुख)
बालाघाट (साई)।
जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर
ग्राम भरवेली स्थित मॉयल लिमिटेड भरवेली द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कौमी
एकता का प्रतीक सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिये पूर्ण रूप
से तैयार है । यह आयोजन कंपनी में काम करने वाले सभी जाति धर्म के कर्मचारी
अधिकारी व कामगार वर्ग द्वारा अपना एक दिन का वेतन प्रदान करके किया जाता है । 9 दिवसीय इस समिति
के आयोजन समिति के अध्यक्ष खान प्रबंधक किशोर चन्द्राकर, संरक्षक उप
महाप्रबंधक प्रशांत करैया, सचिव कार्मिक अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, एवं कार्यक्रम सचिव
मनीष डोंगरे के साथ मॉयल कामगार संगठन के पदाधिकारी तुलसीराम ब्रम्हे, हीरा गढपाले, प्रयाग राज, शिवप्रसाद साहू, वेदप्रकाश दिवान, मनीष चन्द्रकापुर, तन्शु शिवाले, नत्थु राम आमाडारे
सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभाग से जुड़े कामगार
कर्मचारी वर्ग को भिन्न भिन्न समिति में स्थान प्रदान किया गया है । समारोह के
प्रथम दिवस 16 अक्टूबर
दिन मंगलवार को देवी स्थापना, जस गायन के साथ रात्रि में पदमेश म्यूजिकल
अर्थात अकेस्ट्रा पदमेश का रंगारंग
कार्यक्रम आयोजित किया गया है । वहीं दूसरे दिन 17 अक्टूबर दिन
बुधवार को स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से रंगारंग
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है जिसमें 18 शालाओं के प्रतिभागी भाग लेगें । 18 अक्टूबर दिन
गुरूवार नागपुर का सुप्रसिद्ध आर्केस्ट्रा फनकार के कलाकार प्रस्तुती देगें । 19 अक्टूबर दिन
शुक्रवार को शानदार दुयम कव्वाली का मुकाबला मुराद अतिश बेलगाम, कर्नाटक एवं बेबी
शहनाज बनारस (उ.प्र.) के बीच रखा गया है । 20 अक्टूबर दिन शनिवार को मध्यप्रदेश के
सुप्रसिद्ध देवी जागरण गायक मॉं की महिमा प्रस्तुत राकेश तिवारी द्वारा कार्यक्रम
प्रस्तुत किया जायेगा। 21 अक्टूबर दिन रविवार को छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच राजनांदगांव की
प्रस्तुती संचालक खुमान साव की संस्था चंदैनी गोंदा के कलाकार अपनी प्रस्तुती
देगें । जबकि 22 अक्टूबर
दिन सोमवार अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें कवि संदीप
शर्मा धार, दिनेश
दिग्गज उज्जैन, लथूरी
लठ्ठा, आगरा, सौरभ सुमन ओज मेरठ, कपिल जैन यवतमाल, जलाल मयकश भोपाल, रत्नाकर रतन, श्रीमती नम्रता
नमिता सागर इसमें शामिल होगें। 23 अक्टूबर दिन मंगलवार को अमरावती का मशहूर आर्केस्ट्रा
आर.के. मेलोडी के कलाकार अपनी संगीतमय प्रस्तुती देगें । जबकि समारोह के अंतिम दिन
24 अक्टूबर, दिन बुधवार को बाल
भोज, रावण दहन
एवं शानदार आतिश बाजी के साथ रात्रि में देवी जागरण गायिका मुस्कान चौरसिया का
कार्यक्रम आयोजित किया गया है । उपरोक्त सभी संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय
लोगों की रूचि के अनुरूप आयोजित किये गये है । समिति के सचिव दीपक श्रीवास्तव एवं
मनीष डोंगरे ने जनता से आव्हान किया है कि वह इस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से
सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर देवी मॉं की असीम कृपा प्राप्त
करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें