आय से अधिक संपत्ति
मामले में मायावती को नोटिस
(प्रियंका)
नई दिल्ली (साई)।
उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि उसने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री
मायावती के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को जांच
करने से नहीं रोका है। न्यायालय ने इस मामले को खारिज करने के अपने आदेश के बारे
में एक पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए कल केन्द्र सरकार, सीबीआई और सुश्री
मायवती को नोटिस जारी किए।
न्यायालयों की पीठ
ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि सीबीआई को जांच का अधिकार नहीं है, लेकिन इसके लिए उसे
राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज
नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपीए सरकार को समर्थन
के मुद्दे पर फैसला करेंगी। इस आशय की घोषणा उन्होंने कल एक रैली में की थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें