डीएम ने किया नवीन
मंडी का निरीक्षण
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
डीएम सुरेन्द्र सिंह ने आज नवीन मंडी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने
व्यापारियों व आढ़तियों की समस्याओं को सुना तथा मंडी स्थल के दोनों ओर की सड़कों का
स्थलीय निरीक्षण करते हुए आष्वासन दिया कि सड़कों के साथ ही नवीन मंडी स्थल पर
मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को और बेहतर बनाया जायेगा।
गुड़ का नया सीजन
शुरू होने के उपरान्त डीएम सुरेन्द्र सिंह नवीन मंडी स्थल के निरीक्षण पर पहुंचे।
मंडी के व्यापारी व आढ़ती पिछले काफी दिनों से जिला प्रषासन से मंडी स्थल पर मूलभूत
सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही सुरक्षा और समानान्तर मंडियों के खिलाफ कार्यवाही
की मांग कर रहे हैं। डीएम ने सबसे पहले व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी
समस्याओं को सुना। व्यापारियों ने मंडी के आसपास की प्रमुख सड़कों राजवाहे वाली रोड
व गांधी नगर वाले मार्ग की दुर्दषा का रोना रोया। व्यापारियों ने कहा कि मार्गों
की हालत खराब हो ने के कारण किसानों को मंडी में माल लाने के लिए भारी परेषानियों
का सामना करना पड़ता है। डीएम ने सबसे पहले राजवाहे वाली सड़क का निरीक्षण किया इस
सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीएम ने 1200 मीटर की इस सड़क का
निर्माण अवस्थापना निधि के तहत कराये जाने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने
व्यापारियों को आष्वासन दिया कि राजवाहे वाली सड़क और गांधीनगर वाली सड़क का निर्माण
कार्य बेहतर ढंग से कराया जायेगा। व्यापारियों ने मंडी स्थल के चारों ओर सड़क पर
किये गये अतिक्रमण को लेकर भी डीएम के समक्ष षिकायत षिकायत रखते हुए अतिक्रमण को
ध्वस्त कराये जाने की मांग की। व्यापारियों ने इस बात को लेकर भी रोष जताया कि
बार-बार मंडी समिति को षिकायत की गयी कि समानान्तर मंडियों पर पाबंदी लगायी जाये
ताकि नवीन मंडी में ही किसानों के द्वारा शत प्रतिषत माल लाया जा सके लेकिन
समानान्तर मंडियों और अवैध गुड़ व्यापार के खिलाफ कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की
जाती है। व्यापारियों ने कहा कि दस प्रतिषत गुड़ ही केवल नवीन मंडी स्थल पर लाया जा
रहा है। बाकी समानान्तर मंडियों में ही पहुंचा दिया जाता है। व्यापारियों ने डीएम
से सुरक्षा का पर्याप्त बंदोबस्त किये जाने की भी मांग की। इसके साथ ही
व्यापारियों ने मंडी में नालों की सफाई कराये जाने की भी मांग की। व्यापारियों ने
कहा कि नगरपालिका परिषद को उनके द्वारा वार्षिक शुल्क के रूप में करीब बारह लाख
रूपये का भुगतान किया जाता है लेकिन पालिका प्रषासन द्वारा नालों की सफाई आदि में
कोई रूचि नहीं दिखाई जाती है जिस कारण यहां पर गंदगी रहती है। व्यापारियों ने कहा
कि व्यापार के लिए मंडी स्थल पर एक अन्य बैंक की शाखा को खोले जाने की आवष्यकता
है। उन्होंने डीएम से मंडी स्थल पर एचडीएफसी बैंक की ब्रांच स्थापित कराने की मांग
की। अभी वहां केवल इलाहाबाद बैंक की ब्रांच है। इस अवसर पर डीडीए सहारनपुर
नरेन्द्र सिंह मलिक,
डीडीसी बंसत लाल, इंजीनियर महावीर सिंह, शकील अहमद, रविन्द्र राठी, कुलीप कुमार, अरविन्द चौधरी, व्यापारी नेता संजय
मित्तल, श्याम सिंह
सैनी, रोषनलाल, मुकेष कुमार, अरविन्द कुमार, अचिन्त मित्तल, देवेन्द्र कुमार
प्रधान, नरेष कुमार, सुनील ग्रोवर
भार्गव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें