गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

महाराणा प्रताप होगी 12 को रिलीज


महाराणा प्रताप होगी 12 को रिलीज

(शैलेन्द्र)

जयपुर (साई)। महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित श्महाराणा प्रतापश् फिल्म 12 अक्टूबर को देश भर में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के निर्माता एवं निदेशक प्रदीप कुमावत ने बताया कि महाराणा प्रताप के जीवन पर पहली बार फिल्म बनाई गई है जिसमें किताबों आदि में दिए गए उनके चरित्र के अनुरप किरदारों का चयन किया गया हैं।
श्री कुमावत ने बताया कि फिल्म का प्रीमियर 11 अक्टूबर को उदयपुर में किया जाएगा। फिल्म को मेवाड के उन स्थलों पर फिल्माया गया जहां युद्ध हुए थे। उदयपुर की एक स्कूल के पांच हजार विद्यार्थियों ने भी इसकी शूटिंग में भाग लिया हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह फिल्म बनाकर मेवाड की मिट्टा का कर्ज अदा किया हैं।उन्होंने कहा कि व्यवसायिक दृष्टि से यह फिल्म सफल होगी या नहीं उनका प्रयास है कि महाराणा प्रताप का चरित्र घर घर पहुंच सके।

कोई टिप्पणी नहीं: