गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

जागरण ने पछाड़ा भास्कर को


जागरण ने पछाड़ा भास्कर को

(विस्फोट डॉट काम)

नई दिल्ली (साई)। आईआरएस 2012 की दूसरी तिमाही के जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दैनिक जागरण देश का सबसे बड़ा अखबार बना हुआ है। देश के शीर्ष पांच अखबारों में चार हिन्दी के अखबार हैं जबकि चौथे नंबर पर मलयालम मनोरमा है। अंग्रेजी अखबारों में टाइम्स आफ इंडिया टॉप टेन अखबारों में बना हुआ है। हालांकि इस बार जारी आंकड़ों के अनुसार हिन्दी अखबारों में देश का दूसरा सबसे बड़ा अखबार दैनिक भास्कर के पाठकों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर दर्ज की गई है लेकिन वह देश का दूसरा सबसे बड़ा अखबार बना हुआ है।
टॉप टेन दैनिकों में से चार दैनिकों की पाठक संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और छह अखबारों ने अपने पाठक खोये हैं। दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, प्रभात खबर और पत्रिका ने अपने साथ नये पाठक जोड़ने में कामयाबी पाई है। वहीं दैनिक भास्कर, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका, पंजाब केसरी, नवभारत टाइम्स और नई दुनिया के पाठक कम हुए हैं।
एवरेज इश्यू रीडरशिप के अनुसार, ‘दैनिक जागरणके पाठकों की संख्या, 1 करोड़ 64 लाख, 12 हजार से बढ़कर 1 करोड़ 64 लाख, 29 हजार हो गई है। और इसी के साथ यह टॉप टैन में नंबर वन रहने में कामयाब रहा। दूसरे नंबर पर रहे दैनिक भास्कर की पाठक संख्या में कमी दर्ज की गई है। इस तरह से, ‘दैनिक भास्करके पाठकों की संख्या, 1 करोड़ 45 लाख 53 हजार से घटकर1 करोड़ 45 लाख 48 हजार रह गई है।
तीसरे पायदान पर मौजूद हिंदुस्तान ने अपनी पाठक संख्या में इजाफा किया है। इसकी पाठक संख्या 1 करोड़ 21 लाख 57 हजार से बढ़कर 1 करोड़ 22 लाख 5 हजार हो गई है। अमर उजाला की पाठक संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। इसकी पाठक संख्या 86 लाख 93 हजार से घटकर 86 लाख 8 हजार रह गई है।
पांचवें नंबर पर रहे राजस्थान पत्रिकाके पाठकों की संख्या 68 लाख 7 हजार से घटकर 67 लाख 56 हजार रह गई है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब केसरीकी पाठक संख्या 33 लाख 86 हजार से घटकर 33 लाख 47 हजार रह गई है।
प्रभात खबरके पाठकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है इसकी पाठक संख्या बढ़कर 26 लाख 21 हजार हो गई है। नवभारत टाइम्सके पाठकों की संख्या में 4 हजार की कमी हुई है। एवरेज इश्यू रीडरशिप के अनुसार, ‘नवभारत टाइम्सके पाठकों की संख्या घटकर 25 लाख 84 हजार हो गई है।
नौंवे नंबर पर मौजूद पत्रिकाके पाठकों में भी बढ़ोतरी हुई है। एवरेज इश्यू रीडरशिप आंकड़ों के अनुसार, ‘पत्रिकाके पाठकों की संख्या 19 लाख 46 हजार से बढ़कर 20 लाख 72 हजार हो गई है। नईदुनियाजो दसवें स्थान पर मौजूद है जिसकी पाठक संख्या में कमी दर्ज की गई है। इसकी पाठक संख्या घटकर 15 लाख 69 हजार हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: