गुरुवार, 4 अक्तूबर 2012

राहुल बने वित्त की स्थायी समीति के सदस्य


राहुल बने वित्त की स्थायी समीति के सदस्य

(सुमित माहेश्वरी)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्र सरकार ने कुछ संसदीय समितियों का पुनर्गठन किया है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को वित्तीय मामलों से संबंधित स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति के प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा हैं। उद्योगों से संबंधित स्थायी समिति की अध्यक्षता डीएमके पार्टी के तिरुची शिवा को और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण की स्थायी समिति की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के ब्रजेश पाठक को सौंपी गई है।
 पूर्व केन्द्रीय मंत्री आदिमत्थू राजा को ऊर्जा मामलों की स्थायी संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है। डीएमके सांसद कणिमोझी गृहमंत्रालय से और कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाडी विदेश मंत्रालय से संबद्ध संसदीय समिति के सदस्य बनाए गए हैं। मालूम हो कि संसद की स्थायी समितियां विधेयकों का निरीक्षण कर संबंधित मंत्रालयों को प्रस्तावित कानून के बारे में सुझाव देती हैं।
गौरतलब है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में राजा को पिछले साल 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह इस साल 15 मई से जमानत पर रिहा हैं। कलमाड़ी को भी नौ महीने तक जेल में रहने के बाद इस साल 19 जनवरी को जमानत पर रिहा किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: