क्या है महिलाओं की
खूबसूरती का राज!
(अभिलाषा जैन)
लंदन (साई)। आमतौर
पर कोई पुरुष जिस महिला को दिल दे बैठता है, वह उसकी खूबसूरती के राज से वाकिफ नहीं
होता। एक अध्ययन की मानें तो खूबसूरती के राज से नावाकिफ करीब 90 फीसदी मर्द इसे
कुदरत की देन मानते हैं। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार एक
ब्यूटी कलर ब्रांड की ओर से महिलाओं की खूबसूरती के राज के बारे में पूछा गया और
इसमें एक चौथाई ने माना कि उनकी खूबसूरती कोई न कोई राज जरुर है। इसके साथ ही 23
फीसदी महिलाओं ने कहा कि उनका दोस्त अथवा कोई भी उनकी खूबसूरती के राज से वाकिफ
नहीं हो पाता।
ब्रिटिश मर्दाे के
बीच किए गए सर्वेक्षण में 87 फीसदी से अधिक ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई फर्क
नहीं पडता कि उनकी साथी के खूबसूरती का कोई राज है। 70 फीसदी महिलाओं ने कहा कि
खूबसूरती के राज के छिपाए रखने से रिश्तों में मधुरता आती है। कई महिलाओं ने कहा
कि उनकी खूबसूरती का राज वैक्सिंग और ब्लीचिंग से जुडा है, लेकिन वे इसे अपने
साथी के साथ साझा नहीं करतीं क्योंकि इसका रिश्तों पर बुरा असर हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें