गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

ओएमजी से खफा बजरंग दल: फाडे पोस्टर


ओएमजी से खफा बजरंग दल: फाडे पोस्टर

(विनोद नेगी)

जम्मू (साई)। कथित धर्म विरोधी बातों को लेकर ओह माई गॉडफिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए बजरंग दल और हिंदुस्तान शिव सेना (एचएसएस) ने आज यहां प्रदर्शन किया एवं सिनेमाघरों में इस फिल्म के पोस्टर फाड दिए। बजरंग दल के जिला समन्वयक राकेश शर्मा की अगुवाई में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सिनेमा घरों की दीवारों से फिल्म के पोस्टर फाडकर हटा दिए जबकि एचएसएस के सदस्यों ने निर्देशक उमेश शुक्ला का पुतला फूंका। पुलिस ने जब पोस्टर फाडने का विरोध किया तब बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भी भिड गए।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम विभिन्न पात्रों के धर्मविरोधी निरुपण के कारण ओएमजी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग कर रहे हैं। फिल्म में एक ऐसा दृश्य है जिसमें पवित्र गंगाजल को शराब के साथ मिलाते हुए दिखाया गया है तथा देवी-देवताओं को गलत ढंग से पेश किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। फिल्मोद्योग को देवी-देवताओं को गलत ढंग से नहीं पेश करना रोकना चाहिए। ’’ उन्होनें कहा कि जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों को इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगानी चाहिए अन्यथा बजरंग दल आंदोलन तेज करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: