धोनी की हो सकती है
बिदाई
(प्रियंका)
नई दिल्ली (साई)।
पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि विश्व टी20 चौम्पियनशिप से बाहर के जल्द बाहर
होने का का अहम कारण महेंद्र सिंह धोनी की ‘रणनीतिक गलतियां’ और कुछ सीनियर
खिलाडियों की खराब फार्म थी। इन्होंने हालांकि कहा कि इसके बावजूद टीम में आमूलचूल
बदलाव करने की जरुरत नहीं है।
धोनी को कुछ ‘रणनीतिक गलतियों’ के कारण आलोचना का
सामना करना पड रहा है लेकिन सुनील गावस्कर जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटर कप्तान को
बदलने या टीम में काफी बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं। भारतीय टीम नेट रन रेट के
आधार पर विश्व टी20 चौम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी और पूर्व
क्रिकेटरों ने कहा कि इस प्रारुप में टीम की लगातार विफलता का आकलन करना चाहिए और
सुधारवादी कदम उठाए जाने चाहिए।
गावस्कर, अनिल कुंबले, दिलीप वेंगसरकर और
अजित वाडेकर जैसे पूर्व कप्तानों सहित कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारत के
बाहर होने के लिए कई कारण जिम्मेदार है। धोनी के कुछ फैसलों की भी पूर्व
क्रिकेटरों ने आलोचना की है। गावस्कर ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट दोराहे पर खडा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें